Wednesday , December 4 2024
Home / MainSlide / ट्रैक्टर एवं ट्रक की भिड़न्त में चार मरे, 15 घायल

ट्रैक्टर एवं ट्रक की भिड़न्त में चार मरे, 15 घायल

गरियाबन्द 15 मार्च।जिला मुख्यालय से लगभग एक किमी दूर एक ट्रैक्टर एवं ट्रक की भिड़न्त में चार की मौत हो गई जबकि 15 घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रैक्टर में सवार लोग 25-30 लोग जा रहे थे कि जोबा मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि चार महिलाओं की मौत मौके पर ही हो गई थी जबकि 15 लोग घायल हो गए।घायलों को गरियाबन्द जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया हैं।उन्होने शोक सतंप्त परिवारों के प्रति गहरी सहानभूति व्यक्त करते हुए घायलॆ के समुचित इलाज का अधिकारियों को निर्देश दिया हैं।