पीएम नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और सीएम विष्णुदेव साय के सतत प्रयासों से छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदल रही है। छत्तीसगढ़ के विकास के लिए हम अविभाजित मध्यप्रदेश से संकल्पशील रहे हैं। तत्कालीन मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा जब बस्तर के प्रभारी मंत्री थे, तब उन्होंने बस्तर के विकास को लेकर शिला पत्थर रखा था, लेकिन उन पत्थरों को किसने उखाड़ा ये बस्तर की जनता भलीभांति जानती है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज बस्तर के विकास को लेकर संवेदनशील नहीं हैं। ये बातें छत्तीसगढ़ बीजेपी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता और राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने शनिवार को बीजेपी जिला कार्यालय एकात्म परिसर रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं।
पांडेय ने कहा कि जब देश में जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार थी, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई स्वयं बस्तर आए थे और कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की थी। हम हमेशा बस्तर के विकास को लेकर संवेदनशील रहे हैं। पांडेय ने कहा कि हाल के दिनों में बस्तर के विकास को लेकर मुख्यमंत्री साय ने कनेक्ट बस्तर की शुरुआत की जिसकी सर्वत्र चर्चा हो रही है, जिसे लेकर कांग्रेस बेहद ही परेशान है।
भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कुछ सवाल हैं जिन्हें लेकर हमेशा कांग्रेस और दीपक बैज बचते हैं। लोहंडीगुड़ा दीपक बैज का विधानसभा क्षेत्र रहा है, जहाँ से जनता ने उन्हें बिदा कर दिया। बैज बताएँ कि लोहाण्डीगुड़ा और बस्तर के औद्योगिक विकास को लेकर उन्होंने क्या किया? वहाँ तो बैज औद्योगिक विकास के विरोधी व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं। पांडेय ने कहा कि बस्तर के विकास में हमेशा अवरोध पैदा करने का काम कांग्रेस ने किया, जिसे जनता जानती है। कांग्रेस के उद्योग मंत्री बस्तर से होने के बाद भी वहां औद्योगिक उपेक्षा क्यों हुई? यह एक सवाल आज भी कांग्रेस से है।
उन्होंने कहा कि नक्सलवाद की समस्या समापन की ओर है। उद्योग के क्षेत्र में हमारा छत्तीसगढ़ बस्तर नए कदमों की ओर और नए सोपान तय कर रहा है। बस्तर में रेल विस्तार व रावघाट परियोजना को लेकर हमारी सरकार संवेदनशील है।
बस्तर में 38 कंपनियों को उद्योग लगाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। हॉस्पिटल-होटल है जिससे बस्तर की सूरत बदलने वाली है।