पीसीएस में अतिरिक्त अवसर की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों ने लोक सेवा आयोग के बाहर किया प्रदर्शन
प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित सेवा पीसीएस में अतिरिक्त अवसर की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि वर्ष 2018 पीसीएस मेन्स परीक्षा के पाठ्यक्रम परिवर्तन और कोविड से प्रभावित होने के कारण आयोग की आगामी परीक्षाओं में एक अवसर दिया जाए। विभिन्न राज्यों जैसे उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र व आसाम आदि में कोविड से प्रभावित छात्रों को 2020 और 2021 में अतिरिक्त अवसर दिया गया है। लिहाजा उत्तर प्रदेश के युवाओं को भी अवसर देकर उनके साथ न्याय किया जाए। प्रदर्शन करने वालों में शिवशंकर, अरविंद कुमार सिंह, कृष्ण कुमार सिंह आदि शामिल रहे।