नई दिल्ली 04 अप्रैल।राज्यसभा की कार्यवाही पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में वृद्धि के मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
कांग्रेस,तृणमूल कांग्रेस, वाम दल और डीएमके पार्टी के सदस्यये मुद्दा उठाते हुए सदन के बीचो-बीच आ गए। हंगामे के बीच उपसभापति ने प्रश्नकाल चलाने का प्रयास किया, लेकिन हंगामा जारी रहा। इसके बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
इससे पहले आज सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वाम दल और डीएमके पार्टी के सदस्यों के स्थगन प्रस्ताव के नोटिस स्वीकार नहीं किए।उनका कहना था कि सदस्यों के पास वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान इस मुद्दे को उठाने का पर्याप्त अवसर था।