Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में हायर सेकेण्डरी के घोषित परिणाम में 97.43 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण

छत्तीसगढ़ में हायर सेकेण्डरी के घोषित परिणाम में 97.43 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण

रायपुर 25 जुलाई।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आज घोषित हायर सेकेण्डरी के परीक्षा परिणाम में बालिकाओं ने फिर बाजी मारी है।

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम द्वारा ऑनलाईन घोषित परीक्षाफल 97.43 प्रतिशत रहा। इसमें उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 98.06 और बालकों का प्रतिशत 96.69 है। इस अवसर पर संसदीय सचिव द्वय विकास उपाध्याय और द्वारिकाधीश यादव, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा डॉ.आलोक शुक्ला, मण्डल के सचिव प्रो वी.के.गोयल, मण्डल के सदस्य और अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में पंजीकृत 2 लाख 89 हजार 023 परीक्षार्थियों में से 2 लाख 86 हजार 850 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 2 हजार 402 छात्रों के परिणाम अपात्र होने के कारण निरस्त किए गए और 341 छात्रों के परिणाम बाद में घोषित किए जाऐंगे।

आज घोषित 2 लाख 84 हजार 107 छात्रों के परिणाम में से एक लाख 30 हजार 561 बालक और एक लाख 53 हजार 546 बालिकाएं है। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2 लाख 76 हजार 817 है, जो घोषित परीक्षाफल का 97.43 प्रतिशत है। घोषित परीक्षा परिणाम में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 2 लाख 71 हजार 155 है, जो 95.44 प्रतिशत है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 5 हजार 570 है, जो 1.63 प्रतिशत है और तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 79 है, जो .03 प्रतिशत है।