Thursday , December 12 2024
Home / MainSlide / अमरनाथ यात्रा 30 जून से होगी शुरू

अमरनाथ यात्रा 30 जून से होगी शुरू

श्रीनगर 21 अप्रैल।जम्‍मू-कश्‍मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा आगामी 30 जून से शुरू होगी।इसके लिए व्यापक सुरक्षा बन्दोबस्त किए जा रहे हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों की 300 अतिरिक्‍त कम्‍पनियां तैनात की जाएंगी। इस वर्ष रिकॉर्ड संख्‍या में श्रद्धालुओं के आने की सम्‍भावना है। श्रद्धालुओं को ले जाने वाले सभी वाहनों में विशेष चिप की व्‍यवस्‍था होगी, जो नियंत्रण कक्ष से जुडे रहेंगे। पंजीकरण काउंटर पर प्रत्‍येक श्रद्धालु को माइक्रो चिप युक्‍त रिस्‍ट-बैण्‍ड दिया जाएगा, जो विभिन्‍न स्‍थलों पर सेटेलाइट टावरों से जुड़े रहेंगे।

इस बीच जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर पुलिस ने सभी इंटरनेट उपयोगकर्ताओं से अजनबियों और अपराधियों के साथ वाईफाई साझा नहीं करने का अनुरोध किया है। हॉटस्पॉट और वाईफाई का सुरक्षित पासवर्ड बनाने को भी कहा गया है।पुलिस ने कहा कि अपराधियों और आंतकवादियों को वाई फाई और हॉट स्पॉट के जरिये इंटरनेट उपलब्ध कराने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।