Thursday , December 12 2024
Home / MainSlide / देश में अप्रैल में जीएसटी का अब तक का रिकार्ड संग्रह

देश में अप्रैल में जीएसटी का अब तक का रिकार्ड संग्रह

नई दिल्ली 01 मई।देश में वस्‍तु और सेवा कर(जीएसटी) संग्रह अप्रैल में अब तक का सर्वाधिक लगभग एक लाख 68 हजार करोड रूपये रहा।

इस वर्ष अप्रैल में एक लाख 67 हजार 540 करोड रूपये का जीएसटी संग्रह हुआ। यह पिछले महीने के एक लाख 42 हजार 95 करोड रूपये से काफी अधिक है।

अप्रैल में कुल जीएसटी संग्रह में से केंद्रीय जीएसटी 33 हजार 159 करोड रूपये रहा। राज्‍य वस्‍तु और सेवा कर संग्रह 41 हजार 793 करोड रूपये रहा। समेकित वस्‍तु और सेवा कर संग्रह 81 हजार 939 करोड रूपये तथा उप-कर दस हजार 649 करोड रूपये रहा।