देहरादून 03 मई।उत्तराखंड में अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गए हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा प्रदेश में शुरू हो गई है। उधर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यमुनोत्री धाम के कपाट भी आज खुल गए हैं। कोरोना के कारण चार धाम यात्रा पिछले दो वर्ष बाधित रही, लेकिन इस वर्ष कोरोना के मामलों में जबरदस्त कमी के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु चार धाम यात्रा का रुख कर रहे हैं। अब तक तीन लाख से अधिक लोगों के ऑनलाइन पंजीकरण कराए जाने की खबर है।
राज्य सरकार ने तीर्थयात्रियों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि की संभावना को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।