Monday , January 12 2026

सतरेंगा में 29 फरवरी को नही होंगी केबिनेट की बैठक

(फाइल फोटो)

रायपुर, 27 फरवरी।छत्तीसगढ़ मंत्रि परिषद की कोरबा जिले के नव विकसित पर्यटन स्थल सतरेंगा में 28 फरवरी को होने वाली बैठक फिलहाल नही होंगी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में केबिनेट की बैठक 29 फरवरी को होंगी लेकिन यह सतरेंगा की बजाय मुख्यमंत्री निवास रायपुर में होगी।

श्री बघेल 29 फरवरी को गिरौदपुरी मेले में शामिल होंगे। मंत्री एवं समाज के गुरू रूद्रकुमार ने आज यहां श्री बघेल से मुलाकात कर गिरौदपुरी में गुरू दर्शन मेला कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।