Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / राज्यसभा की दोनो सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

राज्यसभा की दोनो सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

रायपुर 03 जून।छत्तीसगढ़ से राज्यसभा की दोनो सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार श्री राजीव शुक्ला एवं श्रीमती रंजीत रंजन आज निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए।

विधानसभा के सचिव एवं निर्वाचन अधिकारी दिनेश शर्मा ने नाम वापसी का समय समाप्त होते ही दोनो को निर्वाचित घोषित किया।निर्वाचन अधिकारी ने श्रीमती रंजीत रंजन को निर्वाचित होने पर निर्वाचन प्रमाण-पत्र प्रदान किया जबकि श्री शुक्ला की ओर से श्री सुधीर शुक्ला ने निर्वाचन प्रमाण-पत्र प्राप्त किया।इस अवसर पर संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे,विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय उपस्थित थे।

राज्य की दो सीटो के लिए कुल तीन नामांकन पत्र दाखिल हुए थे जिसमें पर्याप्त प्रस्तावक नही होने के कारण जनता कांग्रेस के उम्मीदवार का नामांकन पत्र जांच के बाद रद्द हो गया था।इसके बाद ही कांग्रेस को दोनो उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया था।