नई दिल्ली 09 नवम्बर।भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने आम आदमी पार्टी के उन्हे राज्यसभा भेजने के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया है।
श्री राजन से आम आदमी पार्टी के प्रस्ताव पर जब मीडिया ने उनका पक्ष मांगा, तो उनकी तरफ से बयान जारी करके कहा गया कि ‘प्रोफेसर राजन बहुत से शिक्षा से जुड़े कामों से जुड़े हुए हैं,उनका शिकागो यूनिवर्सिटी में पूर्णकालिक पढ़ाने की नौकरी छोड़ने का कोई प्लान नहीं है।
इससे पहले आम आदमी पार्टी की तरफ से उनसे संपर्क करके उन्हें राज्यसभा की सदस्यता की पेशकश की गई थी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India