नई दिल्ली 06 जून।रक्षा खरीद परिषद ने 76390 करोड़ रुपये के रक्षा सामानों की खरीद के प्रस्तावों को मंजूरी दी है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद ने आज सेना के लिए रफ टेरेन फोर्क लिफ्ट ट्रकों, पुल बिछाने वाले टैंकों, पहिएदार बख्तरबंद लड़ाकू वाहनों की खरीद के लिए नए सिरे से स्वीकृति प्रदान की है।परिषद ने 36 हजार करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर नेक्स्ट जेनरेशन कार्वेट-एनजीसी की खरीद के लिए भी स्वीकृति प्रदान की है।इनका निर्माण भारतीय नौसेना के नए इन-हाउस डिजाइन के आधार पर जहाज निर्माण की नवीनतम तकनीक का उपयोग करके किया जाएगा। इससे सभी क्षेत्रों के लिए सुरक्षा और विकास की, सरकार की पहल को बढ़ावा मिलेगा।
रक्षा खरीद परिषद ने डोर्नियर एयरक्राफ्ट और एसयू-30 एमकेआई एयरो-इंजनों के निर्माण को भी स्वीकृति प्रदान की। भारतीय खरीद श्रेणी के तहत डिजिटल तटरक्षक परियोजना को भी परिषद ने मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के अंतर्गत तटरक्षक बल में विभिन्न सतह तथा विमानन संचालन, रसद, वित्त और मानव संसाधन प्रक्रियाओं के डिजिटीकरण के लिए अखिल भारतीय सुरक्षा नेटवर्क स्थापित किया जाएगा।