Friday , November 15 2024
Home / खेल जगत / सरफराज खान ने अपनी इस पारी के दम पर फर्स्ट क्लास में बनाया दमदार रिकार्ड और रच दिया इतिहास..

सरफराज खान ने अपनी इस पारी के दम पर फर्स्ट क्लास में बनाया दमदार रिकार्ड और रच दिया इतिहास..

रणजी ट्राफी 2022 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले की पहली पारी में मुंबई के मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने बेहतरीन पारी खेली और घरेलू क्रिकेट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के सिलसिले को बनाए रखा। अपनी इस पारी के दम पर सरफराज खान ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास में एक ऐसा रिकार्ड अपने नाम कर लिया जो उनसे पहले किसी भी खिलाड़ी के नाम पर दर्ज नहीं था।
सरफराज खान ने फर्स्ट क्लास में बनाया दमदार रिकार्ड और रच दिया इतिहास सरफराज खान ने उत्तराखंड के खिलाफ इस मैच की पहली पारी में 205 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्के व 14 चौकों की मदद से 153 रन की शानदार पारी खेली। ये फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज खान का सातवां शतक था और कमाल की बात ये है कि उन्होंने जब भी शतक लगाया हर बार 150 से ज्यादा रन की पारी खेली। सरफराज खान अब फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने अपनी पहली सात शतकीय पारी में हमेशा ही 150 से ज्यादा रन बनाए और इतिहास रच दिया। सरफराज खान ने पिछली 13 पारियों में लगाए हैं 6 शतक सरफराज खान ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की पिछली 13 पारियों में 6 शतक लगाए हैं जिसमें एक तिहरा शतक तो वहीं दो दोहरे शतक उनके नाम पर दर्ज है। उन्होंने पिछली 13 पारियों में 71*, 36, 301*, 226*, 78, 25, 177, 6, 275, 63, 48, 165, 153 रन की पारी खेली है। उनकी फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने पिछले 22 मैचों में (इस मुकाबले से पहले के आंकड़े) 77.74 की औसत से 2099 रन बनाए हैं। 22 मैचों में उन्होंने छह शतक लगाए हैं तो वहीं छह अर्धशतक भी उनके नाम है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 301 रन है।