Sunday , September 15 2024
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर में राज्य जांच एजेंसी की होंगी स्थापना

जम्मू-कश्मीर में राज्य जांच एजेंसी की होंगी स्थापना

श्रीनगर 12 जून।केन्द्र शासित जम्मू-कश्मीर में राज्य जांच एजेंसी की स्थापना होंगी।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में आज यहां प्रशासनिक परिषद की बैठक में जम्मू-कश्मीर में राज्य जांच एजेंसी की स्थापना के लिए विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत नए पद सृजित करने के गृह विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

राज्य जांच एजेंसी के क्षेत्र विभाजन के लिए जम्मू और कश्मीर का एक-एक डिवीजन होगा जिसका नेतृत्व एसएसपी रैंक का अधिकारी करेगा।

राज्य जांच एजेंसी अन्य केंद्रीय एजेंसियों के साथ राष्ट्रीय जांच एजेंसी के साथ समन्वय करने के लिए नोडल एजेंसी होगी ताकि आतंकवाद से संबंधित मामलों की त्वरित और प्रभावी जांच के लिए आवश्‍यक उपाय किए जा सके।