Wednesday , December 11 2024
Home / छत्तीसगढ़ / केस वापस ना लेने की वजह से युवक ने की युवती से मारपीट

केस वापस ना लेने की वजह से युवक ने की युवती से मारपीट

तालापारा में रहने वाली युवती ने दो महीने पहले युवक के खिलाफ थाने में शिकायत की थी। इसके बाद युवक ने सोमवार की शाम युवती के घर जाकर केस वापस लेने के लिए कहा। मना करने पर युवक ने युवती से मारपीट की। मारपीट से आहत युवती ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
तालापारा में रहने वाली 21 वर्षीय युवती बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। मार्च 2022 में युवती ने सकरी क्षेत्र के आसमा सिटी में रहने वाले अवनिश मिश्रा के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ कार्रवाई की। इस बात को लेकर युवक छात्रा से रंजिश रखने लगा। सोमवार को अवनिश युवती के घर आया। उसने छात्रा को न्यायालय से केस वापस लेने के लिए कहा। मना करने पर उसने छात्रा से गाली-गलौज की। इसका विरोध करने पर उसने छात्रा की पिटाई की। मारपीट के बीच आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। लोगों के वहां पहुंचने पर युवक जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकला। छात्रा ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।