
रायपुर, 02 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के अनुरूप देश ने तकनीक के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचा है। Semicon India 2025 सम्मेलन में भारत का पहला स्वदेशी 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर ‘विक्रम’ लॉन्च किया गया, जो देश की तकनीकी आत्मनिर्भरता और नवाचार क्षमता का प्रमाण है।
श्री साय ने बताया कि ‘विक्रम’ पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर आधारित है और इसे विशेष रूप से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के स्पेस लॉन्च व्हीकल्स के लिए विकसित किया गया है। इस प्रोसेसर से न केवल भारत की स्पेस टेक्नोलॉजी को मजबूती मिलेगी, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी भारत अपनी तकनीकी श्रेष्ठता स्थापित करेगा।
उन्होंने इस उपलब्धि को प्रधानमंत्री श्री मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति और निर्णायक नेतृत्व का परिणाम बताते हुए कहा कि अर्धचालक निर्माण (Semiconductor Manufacturing) के क्षेत्र में भारत की तेज़ प्रगति, विकसित भारत की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
श्री साय ने कहा कि यह सफलता भारत के युवा इंजीनियरों और वैज्ञानिकों की मेहनत का परिणाम है। आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करते हुए अब भारत केवल उपभोक्ता ही नहीं, बल्कि वैश्विक तकनीकी नेतृत्वकर्ता के रूप में उभर रहा है।
उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसे अभियानों को यह उपलब्धि और अधिक गति देगी। स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर न केवल अंतरिक्ष अनुसंधान बल्कि रक्षा, संचार और अन्य उच्च-तकनीकी क्षेत्रों में भी उपयोगी साबित होगा।