Wednesday , September 17 2025

लगुन फलदान लेकर जा रही एक बस चंबल नहर में अनियंत्रित होकर पलटने से दादा-नाती की मौत…. 

 चिन्नौनी थाना क्षेत्र के सिंगरौली गांव के पास लगुन फलदान लेकर जा रही एक बस चंबल नहर में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें बस ने दो से तीन पलटी खाई और नहर में जाकर सीधे खड़ी हो गई। इस बीच इस बस में सवार खांडौली गांव निवासी अभिलाष सिंह सिकरवार उम्र 50 साल व उनके आठ साल के नाती चिराग सिकरवार की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर चंबल नहर में गिरी और पलटी खा गई। इस हादसे में बस में सवार लगभग 15 से 20 लाेग जख्मी भी हुए है। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। यह लगुन फलदान खांडौली के कोक सिंह का पुरा के लाल सिंह सिकरवार के यहां से श्योपुर के लिए जा रहा था। जिसमे बस के जरिए सभी लोग श्योपुर जा रहे थे। इसी बीच यह हादसा हो गया। खबर अपडेट हाेगी।