इविवि परिसर में धरना प्रदर्शन करने वाले छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज…
प्रयागराज। इविवि परिसर में धरना प्रदर्शन करने और परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में ताला बंद करने वाले छात्रों के खिलाफ चीफ प्रॉक्टर ने मुकदमा दर्ज कराया है। चीफ प्रॉक्टर डॉ. हर्ष कुमार ने पुलिस को बताया कि विधि स्नातक कक्षाओं की परीक्षाएं ऑफ लाइन मोड में सात जुलाई से कराई जाएगी। इस बीच छात्रों ने धरना प्रदर्शन करते हुए 17 जून को परीक्षाओं को बाधित करने के लिए परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में ताला बंद कर दिए थे। इससे अव्यवस्था होने लगी। पुलिस से मदद मांगी गई कि ऐसे उपद्रवी छात्रों की पहचान करके कार्रवाई की जाए। इस मुकदमे में किसी छात्र को नामजद नहीं किया गया है। अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।