तो एक अन्य यूजर को शो के मेकर्स पर गुस्सा आ गया उसने लिखा, नट्टू काका की जगह किसी दूसरे किरदार को लेकर आना बता रहा है कि प्रोड्यूसर को लोगों की भावनाओं से कोई सरोकार नहीं, बल्कि उन्हें सिर्फ पैसे कमाने हैं। तो किसी का कहना है कि तारक मेहता घनश्याम नायक के बिना अधूरा है।NEW! Asit Bhai Presents Nattu Kaka! | Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah – EXCLUSIVE | तारक मेहता – YouTube https://t.co/k1HG4AznVr
— Asit Kumarr Modi (@AsitKumarrModi) June 29, 2022
आपको बता दें कि असित मोदी ने भी यहीं कहा कि घनश्याम नायक की जगह कोई पूरी नहीं कर सकता। पर पिछले दिनों कई ऑडिशन के बाद किरण भट्ट को इस किरदार के लिए फाइनल किया गया है। उम्मीद है दर्शक इन्हें पसंद करेंगे और उतना ही प्यार देंगे जितना पुराने नट्टू काका को दिया था।Replacing the character of #natukaka shows all you care about is money & not the feelings of your viewers. @TMKOC_NTF @AsitKumarrModi #TMKOC
— Schrödinger's Dog (@devesh_aman) June 30, 2022