फुझोऊ/नई दिल्ली 14 नवम्बर।चाइना ओपन सुपर सीरिज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट आज से चीन में फुझोऊ में शुरू हो गया।
राष्ट्रीय चैंपियन सायना नेहवाल और एच एस प्रणॉय इस टूर्नामेंट में अपने अच्छे प्रदर्शन से अगले महीने होने वाले दुबई सुपर सीरिज फाइनल्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने की कोशिश करेंगे।के .श्रीकांत मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
पीवी सिंधू भी पहले दौर में जापान की सायका सातो के साथ खेलते हुए अपना अभियान शुरु करेंगी।