Friday , January 10 2025
Home / छत्तीसगढ़ / राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में 250 छात्रों के शोधपत्रों की हुई समीक्षा….

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में 250 छात्रों के शोधपत्रों की हुई समीक्षा….

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में तीन दिवसीय ‘रिसर्च स्कालर्स कांक्लेव” का आयोजन किया गया। इन तकनीकी सत्रों में सभी 18 विभागों के शोध पत्रों की समीक्षा की गई। रिसर्च कांक्लेव के लिए कुल 250 से ज्यादा शोधपत्र प्राप्त हुए थे।प्रत्येक समूह के उत्कृष्ठ शोधकर्ता को ‘सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र पुरस्कार” प्रदान कर सम्मानित किया। ग्रुप-1 से सिविल इंजीनियरिंग की पल्लवी प्रदीप खोबरागड़े, ग्रुप-2 से मैकेनिकल इंजीनियरिंग के सतीश कुमार अदापा, ग्रुप-3 से कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग की नीलम अग्रवाल, ग्रुप-4 से इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग के नितीश कुमार और ग्रुप-5 से डिपार्टमेंट आफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस के प्रीतिश बेहरा रिसर्च कांक्लेव के विजेता रहे। विशेषज्ञों ने प्रत्येक प्रतिभागी की प्रस्तुतियों का मूल्यांकन किया। सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति को पुरस्कार और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एनआईटी रायपुर के डीन (एकेडेमिक्स) डाक्टर श्रीश वर्मा थे।
शोध के दौरान छात्र लें विशेषज्ञों का मार्गदर्शनडा. श्रीश वर्मा ने सभा में छात्रों से सवाल किया कि शोध योजनाओं को कैसे परिभाषित किया जाए। फिर एक उत्तर के रूप में शोध कार्य के उद्देश्यों के बारे में समझाया। उन्होंने कहा कि वे अपने शोध पत्रों को बेहतर बनाने के लिए पर्यवेक्षकों और डाक्टोरल गाइडेंस समिति से मार्गदर्शन लें। उन्होंने पर्यवेक्षकों की आलोचनाओं को बहुत रचनात्मक तरीके से लेने और इसे अपने शोध कार्य की प्रगति की दिशा में एक सकारात्मक संकेत के रूप में लेने पर जोर दिया। कौशल परीक्षा नौ और 10 कोरायपुर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय रायपुर द्वारा सहायक ग्रेड 3 के रिक्त पदों के भर्ती के लिए कौशल परीक्षा नौ और 10 जुलाई को आयोजित की जाएगी। कौशल परीक्षा रूंगटा कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी, रूंगटा एजुकेशन कैंपस में नौ व 10 जुलाई को सुबह नौ बजे से आयोजित है।