Wednesday , September 17 2025

उदयपुर की घटना के विरोध में आहूत छत्तीसगढ़ बन्द का रहा व्यापक असर

रायपुर 02 जुलाई।हिन्दूवादी संगठनों के उदयपुर की घटना के विरोध में आज आहूत छत्तीसगढ़ बन्द का व्यापक असर रहा।

इस बन्द को राज्य के सबसे बड़े व्यापारी संगठन छत्तीसगढ़ चैम्बर आफ कामर्स ने समर्थन दिया ।चैम्बर ने बन्द को दोपहर दो बजे तक समर्थन दिया,इसके बाद दुकाने खोलने की छूट दी थी।दो बजे के बाद राजधानी में अधिकांश दुकाने खुल गई।

राजधानी रायपुर में बन्द का काफी असर देखा गया।इसी तरह की खबरें राज्य के दूसरे शहरों से मिली हैं।बन्द शान्तिपूर्ण रहा।कई जगहों पर बन्द आहूत करने वाले संगठनों के लोग सड़कों पर उतरे और नारेबाजी भी की।बन्द के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक बन्दोबस्त किए गए थे।।राजधानी के साथ ही राज्यभर में सभी संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी।