Wednesday , December 4 2024
Home / MainSlide / आज गुजरात की राजधानी गांधीनगर में डिजिटल इंडिया वीक 2022 का उद्धाटन करेंगे पीएम मोदी….

आज गुजरात की राजधानी गांधीनगर में डिजिटल इंडिया वीक 2022 का उद्धाटन करेंगे पीएम मोदी….

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात की राजधानी गांधीनगर जाने वाले हैं। पीएम मोदी आज गांधीनगर में डिजिटल इंडिया वीक 2022 (Digital India Week 2022) का उद्धाटन करेंगे। डिजिटल इंडिया वीक का विषय है-नव भारत प्रोद्दोगिकी प्रेरणा। इस कार्यक्रम का उद्धाटन शाम साढ़े चार बजे किया जाएगा।  बता दें कि 4, 5 और 6 जुलाई तक डिजिटल इंडिया वीक में कई फिजिकल इवेंट शामिल किए गए हैं।
एक प्रर्दशनी का भी आयोजिन किया जाएगा, जिसमें आधार, यूपीआइ, को-विन और डिजिलाउकर जैसे सार्वजनिक डिजिटल प्लेटफार्म से होने वाले फायदों की जानकारी बताई जाएगी। बता दें कि इसके बाद 7 से लेकर 9 जुलाई तक भारतीय यूनिकार्न और स्टार्टअप द्वारा विकसिक किए गए विभिन्न टेक्नालाजी आधारित साल्यूशन भी वर्चुअली आयोजित की जाएगी। कई राजनेता भी होंगे इस इवेंट में शामलि इस आयोजन केउद्धाटन समारोह में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय रेल मंत्री अश्र्विणी वैष्णव, केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं आइटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर विशेष रूप से शामिल होंगे। पीएम मोदी ‘इंडियास्टेक ग्लोबल’, ‘माइ स्कीम मेरी पहचान’, ‘डिजिटल इंडिया जेनेसिसट’, ‘डिजिटल इंडिया भाषिणी’, ‘चिप्स टू स्टार्टअप’ डिजिटल पहलों (Initiatives) काउद्धाटन करेंगे। तकरीबन 5 बजकर 28 मिनट से लेकर 6 बजे तक पीएम मोदी लोगों को संबोधित करेंगे।