Thursday , May 9 2024
Home / MainSlide / वस्तु और सेवा कर की घटी दरें आज से हुई लागू

वस्तु और सेवा कर की घटी दरें आज से हुई लागू

नई दिल्ली 15 नवम्बर।वस्तु और सेवा कर(जीएसटी) की घटी दरें आज से लागू हो गई हैं।आम इस्तेमाल की 178 वस्तुओं पर जीएसटी दर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत की गई थी।आठ वस्तुओं को 12 प्रतिशत के जीएसटी स्लैब से हटाकर पांच प्रतिशत के कर दायरे में लाया गया था।

केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने सुगम व्यापार को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को गुवाहाटी में जीएसटी कौंसिल की बैठक के बाद वस्तु और सेवा कर में बड़ी राहत की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि सभी रेस्त्रां पर इनपुट टैक्स क्रेडिट के बिना पांच प्रतिशत जीएसटी लगेगा।

भारतीय होटल और रेस्त्रां परिसंघ ने कहा है कि जीएसटी परिषद के इस फैसले से पूरे देश में रेस्त्रांओं की कर दरें तर्कसंगत बनाने में मदद मिलेगी।