Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में तीन आतंकवादी मारे गये

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में तीन आतंकवादी मारे गये

(फाइल फोटो)

श्रीनगर 04 सितम्बर।केंद्रशासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर के बारामूला जिले के पट्टन के यादि‍पोरा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में तीन आतंकवादी मारे गये।

पुलिस के अनुसार इलाके में आतंकवादियों का सुराग मिलने पर जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस, सेना की राष्‍ट्रीय राईफल्‍स और सीआरपीएफ के संयुक्‍त अभियान ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। जैसे ही सुरक्षा बल वहां पहुंचे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गये।

सेना का एक अधिकारी कार्रवाई में घायल हो गया जिसे श्रीनगर के बादामी बाग स्थित सैन्‍य अस्‍पताल में भर्ती करा दिया गया।