Wednesday , September 27 2023
Home / ब्रेकिंग न्यूज़ / यहाँ मिल रहा है नौकरी पाने का मौका, जल्द करे अप्लाई

यहाँ मिल रहा है नौकरी पाने का मौका, जल्द करे अप्लाई

पंजाब में क्लर्क कम डाटा एंट्री ऑपरेटर पद पर बंपर नौकरियां है. पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, क्लर्क कम डाटा एंट्री ऑपरेटर की कुल 917 वैकेंसी है. इस भर्ती के लिए आज 8 जुलाई को आवेदन का अंतिम दिन है. जिन इच्छुक अभ्यर्थियों ने अब तक आवेदन नहीं किया है वे PSSSB के पोर्टल पर जाकर फटाफट आवेदन सबमिट कर दें. इस भर्ती के लिए विज्ञापन 6 मई को जारी किया गया था. जबकि आवेदन प्रक्रिया 15 मई से आरम्भ हुई थी.
महत्वपूर्ण तिथि:- आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 8 जुलाई 2022 पीएसएसएसबी क्लर्क कम डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता:- शैक्षणिक योग्यता- अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएशन किया होना चाहिए. साथ ही कंप्यूटर पर कार्य करने का ज्ञान हो. आयु सीमा:-  क्लर्क कम डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए अभ्यर्थियों की आयु अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. हालांकि पंजाब के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी. आयु की गणना आवेदन की आखिरी दिनांक से की जाएगी. पीएसएसएसबी क्लर्क कम डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती:  आवेदन शुल्क:- दिव्यांग- 500 रुपये एससी, एसटी, इडब्लूएस- 250 रुपये अन्य- 1000 रुपये