नई दिल्ली 16 नवम्बर।विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि राजनीतिक संकट से गुजर रहे जिम्बाब्वे में सभी भारतीय सुरक्षित हैं।
श्रीमती स्वराज ने ट्वीट संदेश में कहा कि वे जिम्बाब्वे में भारतीय दूतावास के साथ लगातार संपर्क में हैं और भारतीयों के लिए चिंता की कोई बात नहीं है।
उन्होने कहा कि..जिम्बाब्वे की सेना ने देश को अपने नियंत्रण में ले लिया है और कहा है कि राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे और उनकी पत्नी को हिरासत में ले लिया गया है..।सेना ने कहा है कि अशांति के बाद वह सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा के साथ साथ राजधानी की सड़कों पर गश्त लगा रही है।