Friday , December 27 2024
Home / MainSlide / कोविड टीके का बूस्टर डोज 15 जुलाई से 75 दिन लगेगा सरकारी केन्द्रों में मुफ्त

कोविड टीके का बूस्टर डोज 15 जुलाई से 75 दिन लगेगा सरकारी केन्द्रों में मुफ्त

नई दिल्ली 13 जुलाई।केन्द्र सरकार ने आगामी 15 जुलाई से 75 दिनों तक 18 वर्ष से ज्‍यादा के सभी नागरिकों को बूस्‍टर डोज बिल्‍कुल मुफ्त में देने का निर्णय किया है।

केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज केन्द्रीय मंत्रिमंडल के इस निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि देश की स्‍वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्‍य में आजादी का अमृत काल के अवसर पर 18 साल से अधिक आयु के नागरिकों को कोविड से बचाव की बूस्‍टर डोज नि:शुल्‍क दी जाएगी।

उन्होने बताया कि अभी तक फ्रंटलाइन वर्कर,कोविड वॉरियर या फिर 60 साल से ज्‍यादा के  नागरिकों को ही मुफ्त में बूस्टर डोज सरकारी केन्द्रों पर लगाए जा रहे हैं।अब इसको 18 साल से ज्‍याद की उम्र वालों के लिए साफ कर दिया है कि बूस्‍टर डोज बिल्‍कुल मुफ्त आप लोग अब लगवा सकते हैं और ये सभी सरकारी केंद्रों पर जगह-जगह पर उपलब्‍ध होगा।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि कोविड-19 से निपटने में टीकाकरण बहुत प्रभावी है।उन्‍होंने ट्वीट कर कहा कि नि:शुल्‍क टीकाकरण के बारे में मंत्रिमंडल के आज के फैसले से टीकाकरण कवरेज बढेगी।