Thursday , September 19 2024
Home / MainSlide / सऊदी सेनाएं यमन की घेराबन्दी करें समाप्त – संयुक्त राष्ट्र

सऊदी सेनाएं यमन की घेराबन्दी करें समाप्त – संयुक्त राष्ट्र

न्यूयार्क 17 नवम्बर।संयुक्त राष्ट्र की तीन एजेंसियों ने सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन की सेनाओं से तत्काल अपील की है कि वे यमन की घेरेबंदी तुरंत खत्म करें।

विश्व स्वास्थ्य संगठन, विश्व खाद्य संगठन और यूनिसेफ ने कहा है कि विद्रोहियों के कब्जे वाले बंदरगाहों के बंद होने के कारण पहले से ही खराब हालात अब और बिगड़ रहे हैं। इन एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि खाने-पीने की चीजों और स्वास्थ्य सामग्री की आपूर्ति न होने से हजारों लोगों की मौत हो जायेगी।

इन एजेन्सियों के अनुसार यमन में बड़े पैमाने पर हैजे का प्रकोप फैला हुआ है जिससे लगभग एक लाख लोग बीमार पड़ गये हैं और दो हजार से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई है।

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टिफेन डुजारिक के अनुसार विश्व संस्था के महासचिव एनटोनियो गुटेरेस इस बात से बहुत निराश हैं कि सऊदी अरब के नेतृत्व वाला गठबंधन यमन की घेरेबंदी खत्म करने से इंकार कर रहा है।यह गठबंधन हाऊथी विद्रोहियों के खिलाफ लड़ाई में यमन सरकार का समर्थन कर रहा है।