Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / तमिलनाडुः हाई कोर्ट ने छात्रा की मौत मामले में दोबारा पोस्टमार्टम का दिया आदेश

तमिलनाडुः हाई कोर्ट ने छात्रा की मौत मामले में दोबारा पोस्टमार्टम का दिया आदेश

तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में दो शिक्षकों द्वारा उत्पीड़न के बाद लड़की ने खुदकुशी कर ली थी। हाई कोर्ट ने इस मामले में दोबारा शव परीक्षण कराने का आदेश दिया है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि इस प्रक्रिया के दौरान लड़की के पिता मौजूद रहेंगे। बता दें कि घटना के बाद सलेम जिले में हिंसा भड़क गई थी। जिसके बाद पुलिस ने स्कूल के चारों तरफ और अन्य इलाकों में सुरक्षा सख्त कर दी थी। कई जगहों पर धारा 144 लगा दी गई थी।