मध्य प्रदेश के धार (Dhar) जिले के धामनोद खलघाट में यात्रियों से भरी एक बस पुल की रेलिंग तोड़कर नर्मदा नदी (Narmada River) में गिर गई। बस में 55 लोग सवार थे, इस हादसे में 13 लोगों की मौत की खबर है।
मुआवजे का ऐलान
मध्य प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। वहीं प्रधानमंत्री राहत कोष से बस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजे का ऐलान किया गया है
लापता लोगों की तलाश जारी
ताजा मिली जानकारी के अनुसार अब तक 13 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं और अब तक 15 लोगों को बचा लिया गया है। काफी संख्या में लोग लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है। दरअसल नर्मदा नदी में पानी का बहाव तेज था ऐसे में कुछ लोगों के डूबने की भी आशंका है।
बचाये गए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। खलघाट बस हादसे में इंदौर के चंदन नगर निवासी सैफुद्दीन की मौत होने की सूचना है।
इंदौर से महाराष्ट्र जा रही थी बस
बस महाराष्ट्र सड़क परिवहन निगम (Maharashtra Road Transport Corporation) की थी, जो इंदौर से महाराष्ट्र जा रही थी, उसे क्रेन की मदद से निकालने का प्रयास किया जा रहा है। इंदौर आयुक्त और अन्य अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।
रेलिंग तोड़कर नदी में गिरी बस
बस ने खलघाट में 10 मिनट का ब्रेक लिया था। आगे बढ़ने पर गलत दिशा से आ रहे वाहन को बचाने के लिए रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में गिर गई। हालांकि बारिश की वजह से बचाव कार्य में कठिनाई आ रही है। इसमें इंदौर के सरवटे बस स्टैंड से 12 यात्री सवार हुए थे, इसके साथ ही 7 परिवार और 13 बच्चे होने की जानकारी सामने आ रही है।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने जताया दुख
मध्य प्रदेश के धार में हुआ बस हादसा दुखद है, मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया है। बचाव कार्य जारी है और स्थानीय अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि इंदौर से पुणे जा रही महाराष्ट्र रोडवेज की बस धार जिले के खलघाट संजय सेतु से गिरकर 12 लोगों की मौत हो गई, 15 को बचा लिया गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India