प्रधानमंत्री मोदी पर आत्मघाती बम हमले की धमकी देने वाले आरोपित को केरल पुलिस ने किया गिरफ्तार…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आत्मघाती बम हमले की धमकी देने वाले आरोपित को केरल पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। कोच्चि निवासी जेवियर ने अपने पड़ोसी एनजे जानी के नाम से मलयालम में पत्र लिखकर पीएम मोदी के केरल दौरे के दौरान उन पर हमले की धमकी दी थी।
पड़ोसी को फंसाने के लिए जानी के नाम पर भेजा था पत्र
पूछताछ में जेवियर बताया कि उसने अपने पड़ोसी को फंसाने के लिए जानी के नाम पर पत्र भेजा था। लिखावट के विज्ञानी सत्यापन से यह भी साबित हुआ कि पत्र जेवियर ने लिखा था, क्योंकि जानी के साथ उसकी व्यक्तिगत दुश्मनी है। पीएम मोदी 24 और 25 अप्रैल को केरल में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।