Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / नीति आयोग की डेल्टा रैंकिग में छत्तीसगढ़ के दो जिले टाप पांच में

नीति आयोग की डेल्टा रैंकिग में छत्तीसगढ़ के दो जिले टाप पांच में

रायपुर, 03 मार्च।नीति आयोग के शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यो में देश के टाप पांच आकांक्षी जिलों में छत्तीसगढ़ के दो जिलों ने अपना स्थान बनाया है।

भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यो के आधार पर देश के आकांक्षी जिलों की जनवरी 2021 की डेल्टा रेकिंग जारी की गई है। जिसमें छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले ने तीसरा और बस्तर जिले ने चौथा स्थान बनाया है।दोनो जिले घुर नक्सल प्रभावित भी है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा और बस्तर जिलेवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कभी विकास में पिछड़े माने जाने वाले ये जिले आज दूसरे जिलों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन रहे है।