इंग्लैंड के टेस्ट कोच ब्रेंडन मैकुलम ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के वनडे से संन्यास लेने के फैसले को पूरी तरह सकारात्मक नजरिए से देखते हैं, लेकिन वह इसको लेकर सुनिश्चित नहीं है कि क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए कहीं यह चलन नहीं बन जाए. वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल के नायक स्टोक्स ने सोमवार को वनडे से संन्यास लेने की घोषणा करके सभी को चौंका दिया था. उन्होंने कहा था कि तीनों प्रारूपों में खेलना उनके लिए असंभव है.
मैकुलम ने दिया ये बयान
मैकुलम से जब पूछा गया कि क्या वह स्टोक्स के फैसले से खुश हैं तो उन्होंने कहा, ‘हां मैं उनके फैसले से खुश हूं.’ मैकुलम से यह भी पूछा गया कि क्या स्टोक्स का कदम दुनिया के अन्य खिलाड़ियों के लिए भी चलन बन जाएगा. इस पर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘सभी प्रारूपों में खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या कम है. वह (स्टोक्स) ऐसा फैसला कर सकता था, लेकिन यह व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए समय की मांग भी थी और उन्होंने टेस्ट कप्तान की अपनी भूमिका को प्राथमिकता में रखा.’
इस बात हुए सख्त
उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि यह पूरे वर्ल्ड भर में चलन बन जाएगा, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं इसे पूरी तरह से सकारात्मक रूप से देखता हूं. मैं अब स्टोक्स के साथ अधिक समय बिताने को लेकर उत्साहित हूं.’ स्टोक्स का फैसला कई के लिए चौंकाने वाला रहा क्योंकि वह अभी केवल 31 साल के हैं लेकिन मैकुलम इसके दूसरे पहलू पर गौर करते हैं.
उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर हम स्टोक्स को तीनों प्रारूपों में खेलता हुआ देखना चाहते हैं. वह सुपरस्टार है और हमने देखा है कि उन्होंने क्या हासिल किया है, लेकिन कभी चीजों के दूसरे पहलू पर भी गौर करना पड़ता है और मैं इसे सकारात्मक रूप से देखता हूं. अब वह टेस्ट टीम को अधिक समय दे पाएंगे.’
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India