Monday , December 2 2024
Home / बाजार / लाल निशान पर बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी

लाल निशान पर बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी

भारतीय शेयर बाजार में लगातार बढ़ोतरी के बाद आज गिरावट देखी गई. आज सुबह बाजार लाल निशान पर खुला और दिन भर की ट्रेडिंग के बाद लाल निशान पर ही बंद हुआ. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 306.01 अंक यानी 0.55% की गिरावट  के साथ 55,766.22 अंकों पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 108.85 अंक यानी 0.65% की गिरावट के साथ 16,610.60 अंकों पर बंद हुआ है

ग्लोबल मार्केट के मिले-जुले संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार में मायूसी रही. आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला. शुरुआत में सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों ही लाल न‍िशान पर कारोबार करते दिख रहे हैं.  कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 174.69 अंक यानी 0.31% गिरकर 55,897.54 अंक के स्‍तर पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी भी 45.75 अंक यानी 0.27% गिरकर 16,673.70 पर खुला.

एलआईसी के शेयर की स्थिति 

एलआईसी के शेयर में आज 25 जुलाई को फिर गिरावट दिखी है. आज LIC के शेयर 5.45  अंक यानी 0.79% की गिरावट के साथ 683.20 पर ट्रेड कर रहे हैं.