दुनियाभर में कोरोना से जंग अबतक जारी है. भारत में भी कोरोना के बढ़ते मामले चिंताजनक हैं. देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा दर्ज किया गया है. देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 18313 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो मंगलवार की तुलना में करीब 23 फीसदी अधिक हैं. वहीं, इस अवधि के दौरान 57 लोगों की जान चली गई है. इसके साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित 20 हजार 742 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंचे हैं.
कोरोना के मामलों में इजाफा
देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में इजाफा देखा गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 18313 नए केस सामने आए हैं. मंगलवार की तुलना में कोरोना के केस में आज करीब 23 फीसदी का इजाफा हुआ है. कोरोना संक्रमण की वजह से 57 और मरीजों की जान चली गई है, जिसके बाद देश में अबतक इस बीमारी हुई मौत की संख्या 5 लाख 26 हजार 167 तक पहुंच गई है.
एक्टिव मामलों में गिरावट दर्ज
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक्टिव मामलों में कुछ गिरावट दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक ये आंकड़ा 1 लाख 45 हजार 26 तक आ गया है. रिकवरी रेट 98.45 फीसदी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में 27 लाख 37 हजार 235 कोविड वैक्सीन की खुराक दी गई है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 202.79 करोड़ वैक्सीन खुराक दी जा चुकी हैं, इनमें 93.08 करोड़ दूसरी खुराक और 7.81 करोड़ बूस्टर खुराक है. पिछले 24 घंटों में 4 लाख 25 हजार 337 टेस्ट किए गए है.
देश में कोरोना के ताजा आंकड़े
• पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए केस- 18,313
• कोरोना से मौत- 57
• कोरोना से अबतक कुल मौत- 5 लाख 26 हजार 167
• कोरोना से ठीक होने वाले मरीज- 20 हजार 742
• एक्टिव केस (Covid-19 Active Cases)- 1 लाख 45 हजार 26
• रिकवरी रेट 98.45 फीसदी
• अब तक कुल वैक्सीन (Vaccine) खुराक- 202.79 करोड़
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India