रायपुर 01 जनवरी।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने साय सरकार द्वारा बीएड डीग्रीधारी 2897 शिक्षकों की बर्खास्तगी का कड़ा विरोध किया है।
प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने आज यहां जारी बयैन में कहा कि भाजपा सरकार का यह अविवेकपूर्ण और तानाशाही रवैया है इन शिक्षकों की बर्खास्तगी साय सरकार का असंवेदनशील और अमानवीय कदम है।सरकार चाहती तो इन शिक्षकों की नौकरियां बचाई जा सकती है। हम भाजपा सरकार से मांग करते हैं कि इन शिक्षकों की फिर से बहाली किया जाए।
श्री शुक्ला ने कहा कि भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में जब से बनी है तब से युवाओं को रोजगार देने के बजाय उनकी लगी नौकरी छीनने का काम कर रही है। शिक्षक बड़ी उम्मीद से भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय गए थे,लेकिन वहां उनके साथ बदतमीजी की गई,रोते हुए शिक्षकों को मारा गया, पीटा गया। इन 2897 प्रभावित शिक्षकों में से लगभग 70 प्रतिशत शिक्षक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के हैं।