पंजाब में सियासी दलों ने एक-दूसरे पर निशाना साधने के लिए अब धर्म का सहारा लेना शुरू कर दिया है। राज्य की पूर्व सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने अब टॉप तीन अफसरों, प्रमुख सचिव, पुलिस महानिदेशक (DGP) और एडवोकेट जनरल (AG) में से एक के भी सिख न होने को मुद्दा बनाया है।
हालांकि, अब तक इस मुद्दे पर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) और CM भगवंत मान की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। कांग्रेस द्वारा भगवंत मान सरकार को घेरने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। भाजपा ने कांग्रेस से सवाल किया है कि पंजाब में आज तक कोई हिन्दू मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाया गया। उधर, आल इंडिया किसान कांग्रेस के प्रमुख और विधायक सुखपाल खैहरा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए दिल्ली के CM और AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोला है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					