Wednesday , October 8 2025

मुख्य न्यायाधीश रमना होंगे हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के मुख्य अतिथि

रायपुर 29 जुलाई।उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एन.वी.रमना छत्तीसगढ़ की नई राजधानी नवा रायपुर स्थित हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय(एचएनएलयू) के 31 जुलाई को होने वाले पांचवे दीक्षान्त समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

एचएनएलयू के कुलपति प्रो. वी.सी. विवेकानंदन ने आज यहां पत्रकारों को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि समारोह के विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे।इस मौके पर एचएनएलयू के कुलाधीक्षक एवं न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय, न्यायमूर्ति एस अब्दुल नज़ीर समारोह की अध्यक्षता करेंगे और एचएनएलयू के छत्तीसगढ़ उच्चन्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं कुलाधिपति न्यायमूर्ति अरूपकुमार गोस्वामी डिग्री प्रदान करेंगे।

उन्होने बताया कि “दीक्षांत समारोह में बी.ए.एल.एल.बी (ऑनर्स) बैच 2015-2020 के 160, बी.ए.एलएल.बी. (ऑनर्स) बैच 2016-2021 के 147 साथ ही  2019 – 2020 एवं 2020-2021 के एलएलएम के 49 और पीएचडी के लिए 4 छात्र छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी।