Monday , November 3 2025

मुकुल रॉय के फोन टेप पर केन्द्र और पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस

नई दिल्ली 20 नवम्बर।दिल्ली उच्च न्यायालय ने केन्द्र और पश्चिम बंगाल सरकार से भाजपा नेता मुकुल रॉय के अपना फोन राज्य सरकार द्वारा टैप किये जाने के आरोप का जवाब सील बंद लिफाफे में देने को कहा है।

न्यायमूर्ति विभू बखरू ने केन्द्र राज्य सरकार और श्री रॉय के दूरसंचार सेवा प्रदाता एम टी एन एल और वोडाफोन से शपथपत्र दाखिल करके बताने को कहा है कि क्या श्री रॉय का फोन टैप हो रहा है और क्या एजेंसियां उनकी कॉल बीच में सुन रही हैं।

न्यायालय ने कहा कि अगर ऐसा हो रहा हैं तो इसका कारण भी लिखकर सीलबंद लिफाफे में न्यायालय को भेजा जाय। न्यायालय ने इसके लिए दो सप्ताह का समय दिया है और अगली सुनवाई 07 दिसम्बर को रखी है।