Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / शुभंकर डे और पी.वी. सिंधु फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में

शुभंकर डे और पी.वी. सिंधु फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में

पेरिस 23 अक्टूबर। भारत के शुभंकर डे और पी.वी. सिंधु बी.डब्‍ल्‍यू.एफ. फ्रेंच ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गये हैं।

आज पुरुष सिंगल्‍स में समीर वर्मा, पारूपल्‍ली कश्‍यप और किदांबी श्रीकांत पहला मैच खेलेंगे। सायना नेहवाल अपना पहला मैच हांगकांग की चियुंग नान यी से खेलेंगी।

महिला डबल्‍स में, अश्‍विनी पोनप्‍पा और एन. सिक्‍की रेड्डी की जोड़ी आज अपना पहला मैच खेलेंगी। पुरुष डबल्‍स में सात्‍विक साईराज, रंकी रेड्डी और चिरांग शेट्टी के अलावा मनु अत्री और डी. सुमित रेड्डी की जोड़ी भी मैदान में उतरेगी।