श्रीनगर 13 जनवरी।देश के उत्तरी भागों में वर्षा और बर्फबारी जारी है।श्रीनगर और कश्मीर क्षत्र के अन्य भागों में आज सुबह से ही मध्यम से भारी वर्षा हो रही हैं।
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में सप्ताहभर से हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी होने का अनुमान व्यक्त किया है।अगले 24 घंटों में लद्दाख क्षेत्र में हल्की बर्फबारी और कश्मीर क्षेत्र में वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है।खराब मौसम के कारण लगातार दूसरे दिन श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर यातायात की आवाजाही स्थगित रही।श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर मुगल रोड़ वाहनों के आगमन के लिए लगातार बंद है।
लद्दाख क्षेत्र में समूचे करगिल जिले और लेह जिले के कुछ भागों में कल रात से भारी बर्फबारी हो रही है। करगिल में बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कों पर फिसलन के कारण लेह और करगिल के बीच वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह मौसम की सबसे भारी बर्फबारी है।