Friday , December 13 2024
Home / MainSlide / भारत में 2024 तक अमरीका जैसा होगा सडक बुनियादी ढांचा- गडकरी

भारत में 2024 तक अमरीका जैसा होगा सडक बुनियादी ढांचा- गडकरी

नई दिल्ली 03 अगस्त।भारत में 2024 तक अमरीका जैसा सडक बुनियादी ढांचा होगा। देश में वृहद सडक संरचना उपलब्‍ध कराने के लिए विभिन्‍न भागों को जोडने वाले 26 हरित राजमार्गों का निर्माण किया जा रहा है।

सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्‍यसभा में प्रश्‍नकाल के दौरान बताया कि ये राजमार्ग दिल्‍ली को जयपुर, चण्‍डीगढ, हरिद्वार, अमृतसर, मुम्‍बई, कटरा, श्रीनगर से और वाराणसी तथा अन्‍य शहरों  को कोलकाता से जोडेंगे।

उन्होने कहा कि..हिन्‍दुस्‍तान में आने वाले तीन साल के अंदर 2024 समाप्‍त होने के पहले मैं 26 ग्रीन एक्‍सप्रैस हाइवे बना रहा हूं। दिल्‍ली से देहरादून दो घंटे में। दिल्‍ली से हरिद्वार दो घंटे में। दिल्ली से जयपुर दो घंटे में। दिल्‍ली से चंडीगढ़ ढाई घंटे में। दिल्‍ली से अमृतसर चार घंटे में। दिल्‍ली से कटरा छह घंटे में। दिल्‍ली से श्रीनगर आठ घंटे में। दिल्‍ली से मुंबई 12 घंटे में और चेन्‍नई से बेंगलौर दो घंटे में। लखनऊ से कानपुर 35 मिनट में और मेरठ  में ऑलरेडी हो गया है। मेरठ से दिल्‍ली साढ़े चार घंटे लगते थे अब 40 मिनट में आ रहे हैं। वाराणसी से कलकत्‍ता का। सर मैं आपको इतना बता रहा हूं 26 ग्रीन हाइवे बना रहे हैं। नरेन्‍द्र मोदी जी के नेतृत्‍व में, 2024 समाप्‍त होने से पहले हिन्‍दुस्‍तान का रोड इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर अमरीका के बराबर होगा..।