गुवाहाटी 21 नवम्बर।असम लोक सेवा आयोग में पैसे लेकर नौकरी देने के घोटाले में शामिल होने के आरोप में 10 अधिकारी निलम्बित कर दिए गए है।
असम सिविल सेवा के ये अधिकारी पुलिस हिरासत में हैं।पुलिस ने राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करने वाले 23 अधिकारियों को इस घोटाले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि 25 उम्मीदवारों की उत्तर पत्रिका या तो नकली थी या उनमें लिखावट उनकी अपनी नहीं थी। पुलिस अन्य दो अधिकारियों को भी गिरफ्तार करने की कोशिश में है।
पैसे के बदले नौकरी देने के घोटाले में शामिल होने के आरोप में राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष राकेश पाल और कई अधिकारी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।