
रायपुर, 15 मार्च।छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर (दरिमा) विमानतल को हवाई सेवा के संचालन के लिए लाईसेंस जारी हो गया है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के विशेष प्रयासों से अम्बिकापुर विमानतल का विकास 3-सी वीएफआर श्रेणी में किया गया है।यहां से हवाई सेवा के संचालन के लिए दिसम्बर 22 में डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन में लाईसेंस हेतु आवेदन जमा किया गया था। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन आज 15 मार्च को अंबिकापुर एयरपोर्ट का बहुप्रतीक्षित लाईसेंस जारी कर दिया गया है।
अम्बिकापुर विमानतल के लाईसेंसिंग के साथ राज्य में अब आरसीएस योजनांतर्गत बिलासपुर, जगदलपुर सहित 03 लाईसेंस युक्त एयरपोर्ट हो गये हैं। 3-सी वीएफआर श्रेणी का लाईसेंस प्राप्त होने पर अब अम्बिकापुर विमानतल से 72 सीटर विमान के माध्यम से विमान सेवाओं का संचालन प्रारंभ हो सकेगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India