Wednesday , January 15 2025
Home / देश-विदेश / जामिया के नूर नगर मे दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

जामिया के नूर नगर मे दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

देश की राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद है और पूरी राजधानी छावनी में तब्दील हो गई है, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात हैं। लेकिन इसके बाद भी अपराधियों में खौफ नहीं है और आपराधिक प्रवृत्ति के लोग सरेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसका ताजा मामला दिल्ली के जामिया नगर इलाके से सामने आया है।

दरअसल, जामिया के नूर नगर एरिया मे दिनदहाड़े वासिफ नामक एक  युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि वासिफ को अपराधियों ने तीन गोली मारी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल वासिफ का शव पोस्टमार्टम के लिए होली फैमिली हॉस्पिटल में रखा गया है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। इस घटना के बाद आस-पास के लोग डरे हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ओखला के रहने वाले वासिफ को बदमाशों ने शाम 5 बजे उस समय गोली मार दी, जब वो घर से बाहर किसी काम से बाहर निकले थे।

40 साल के वासिफ यहां अपने परिवार के सात रहते थे। पुलिस वासिफ के परिवार वालों से पूछताछ कर रही है, ताकि पता चले कि उनकी किसी से क्या रंजिश थी और हत्या की वारदात को क्यों अंजाम दिया गया। पुलिस की एक टीम इलाके में लगे CCTV फुटेज खंगालने में लगी हुई है। भीड़ भाड़ वाले इलाक़े में हुए इस हत्या की वारदात से लोग दहशत में हैं। परिजन होली फैमिली अस्पताल में मौजूद हैं।