नई दिल्ली 23 नवम्बर।कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने पेंशनभोगियों को जीवन प्रमाण भेजने में मदद के लिए नई नियम बनाए हैं।
संगठन के सूत्रों ने आज यहां बताया कि नवम्बर के अंत तक जीवन प्रमाण देने में पेंशनभोगियों को आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए कई कदम उठाये गए हैं।जिन लोगों ने पिछले साल के लिए जीवन प्रमाण पत्र डिजिटल तरीके से भेजा है उन्हें इस साल डिजिटल तरीके से इसे भेजने की जरूरत नहीं है। अगर इसमें किसी तरह की परेशानी होती है तो वे लिखित प्रमाण पत्र भेज सकते हैं। अगर उन्हें डिजिटल तरीके से इसे भेजने की सुविधा है तो इस तरह भी जीवन प्रमाण भेजा जा सकता है।
सूत्रों के अनुसार जिन लोगों ने यह प्रमाण पहले कभी डिजिटल तरीके से नहीं भेजा है वे इस महीने ऐसा कर सकते हैं। यह सुविधा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सभी कार्यालयों, पेंशन भुगतान करने वाले बैंकों और संयुक्त सेवा केन्द्रों पर उपलब्ध है।कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के उमंग मोबाइल ऐप में भी डिजिटल जीवन प्रमाण भेजने की सुविधा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India