Wednesday , September 18 2024
Home / MainSlide / केन्द्र के समान महंगाई भत्ते की मांग को लेकर कर्मचारियों की हड़ताल जारी

केन्द्र के समान महंगाई भत्ते की मांग को लेकर कर्मचारियों की हड़ताल जारी

रायपुर 24 अगस्त।छत्तीसगढ़ में केन्द्र के समान महंगाई भत्ते समेत कई मांगों को लेकर अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन द्वारा आहूत हड़ताल आज भी जारी रही।

छत्तीसगढ़ अधिकारी–कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान पर अधिकारियों कर्मचारियों ने राज्य में 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की थी।तीसरे दिन भी हड़ताल का काफी असर रहा। राजधानी से लेकर तहसील स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय कार्यालयों में कामकाज ठप रहा।अधिकांश कार्यालयों के ताले तक नही खुल रहे है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य की वित्तीय स्थिति का हवाला देते हुए फिलहाल छह प्रतिशत महंगाई भत्ते में इजाफे की घोषणा की थी लेकिन कर्मचारी संगठनों ने इसे ठुकरा दिया और हड़ताल पर चले गए।मुख्यमंत्री भी इस आन्दोलन से झुकने को तैयार नही है। उनका साफ कहना है कि राज्य में उनकी सरकार आने के बाद लगातार कर्मचारियों के हित में फैसले लिए है। इसमें पुरानी पेंशन बहाली मुख्य है,फिर भी अगर कर्मचारी हड़ताल पर गए है तो यह उनका निर्णय हैं।