Thursday , December 12 2024
Home / MainSlide / दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस इस सप्ताह नही जायेंगी अयोध्या होकर   

दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस इस सप्ताह नही जायेंगी अयोध्या होकर   

रायपुर 09 जनवरी।उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के अयोध्या धाम जंक्शन– अयोध्या कैंट व सलारपुर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य हेतु नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य 18205/18206 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस इस सप्ताह परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 

   दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल की विज्ञप्ति के अनुसार 11 जनवरी को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज-जंघई-वाराणसी-वाराणसी सिटी मार्ग होकर नौतनवा जाएगी।

   विज्ञप्ति के अनुसार 13 जनवरी को नौतनवा से चलने वाली गाड़ी संख्या 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी सिटी-वाराणसी-जंघई-प्रयागराज मार्ग होकर दुर्ग आएगी।