रायपुर 09 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में कल हुई साम्प्रदायिक हिंसा में एक युवक की मौत के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद ने कल छत्तीसगढ़ बन्द आहूत किया हैं।
विहिप के इस बन्द को भाजपा ने समर्थन दिया है।पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव एवं नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बन्द को समर्थन देते हुए कहा हैं कि कल हुई हिंसा राज्य सरकार की नाकामी हैं।इस बन्द को अभी तक व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन छत्तीसगढ़ चैम्बर आफ कामर्स द्वारा समर्थन दिए जाने की अभी सूचना नही है।
इस बीच कांग्रेस ने बन्द आहूत किए जाने की कड़ी निन्दा की है।कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनन्द शुक्ला ने यहां जारी बयान में कहा कि पुलिस एवं प्रशासन ने घटना के बाद तत्परता से कार्रवाई की है और एक दर्जन से अधिक लोग गिरफ्तार किए गए है।इस घटना को लेकर बन्द बुलाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण और निदंनीय हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India